झारखण्ड राँची राजनीति

अनन्त ओझा ने विधानसभा में उठाया राज्य के 59 इंजीनियरिंग और पॉलिटेकनिक कॉलेजों की सम्बद्धता का मामला

नितीश_मिश्र

राँची/साहेबगंज(खबर_आजतक): राज्य के 59 इंजीनियरिंग और पॉलिटेकनिक कॉलेजों की सम्बद्धता का मामला को राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने झारखण्ड विधानसभा के तीसरे दिन उठाया। राज्य के उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थानों द्वारा 31 जुलाई तक मान्यता प्राप्त कर लेने की ओर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। परन्तु सरकार ने यह स्पष्ठ जबाब नहीं दिया। अनंत ओझा ने कहा कि इसकी सम्बद्धता व मान्यता बने रहने के लिए कार्रवाई की जा रही हैं और कब तक मान्यता दिलाएगी। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सरकार से यह भी जानना चाहा कि 16 अभियन्त्रण महाविद्यालय और 45 पॉलिटेकनिक विद्यालयों सहित झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पद सृजन के अनुरूप सभी रिक्त पदों को कब तक भरेगी।

सरकार ने इसका भी सही ढंग से उत्तर सदन में नहीं दिया। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि सरकार राज्य की महत्वपूर्ण तकनीकी शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए समय अनुसार निर्णय नहीं ले पाए है। जिसके कारण मेरे द्वारा विधानसभा मानसून सत्र के प्रारंभ होने से पहले 15 जुलाई 2023 को सरकार को इस ओर ध्यान दिलाया उसके बाद सरकार ने 25 जुलाई 2023 को की गए प्रश्न आलोक में झारखंड प्रौघोगिकी विश्वविद्यालय राँची में कुलपति की नियुक्ति की गई। परन्तु सरकार के जबाब में यह कहि वर्णन नहीं हैं कि सरकार कब तक और कैसे इन उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों को सम्बद्धता और मान्यता दिलाएगी।

Related posts

एक्सपो उत्सव का 27वाँ साल: श्याम अनुराग बने चीफ को-ऑर्डिनेटर

admin

चास की विभिन्न समस्याओं को लेकर चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल ने की एसडीओ से मुलाक़ात

admin

दो दिवसीय दक्षिण झारखंड संभाग प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ

admin

Leave a Comment