झारखण्ड धनबाद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

निरसा (खबर आजतक):- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय, निरसा में माह जुन-2024 का अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया ! जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला के द्वारा अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना के प्रभारियों के समक्ष जून माह में प्रतिवेदित एवं निष्पादित होने वाले संभावित कांडों की समीक्षा की गई। वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त पत्रों का निष्पादन, वारंट का निष्पादन, थाना प्रभारी को स्वयं वाहन चेकिंग करने एवं चोरी, गृहभेदन, वाहन चोरी इत्यादि की रोकथाम हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वारंट, कुर्की, सम्मन इत्यादि का निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। इसके साथ साथ अन्य सभी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। वही इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत माणिक बाखला, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चिरकुंडा सुनील सिंह, अंचल निरीक्षक ,चिरकुंडा फागु होरो,थाना प्रभारी निरसा थाना मंजीत कुमार,
पुलिस निरीक्षक (निरसा अंचल) अक्षय राम, एमपीएल ओपी से योगेन्द्र कुमार , मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन,कालुबथान ओपी प्रभारी राजीव प्रकाश,गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी,नीतीश कुमार, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार,पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, रीडर जे0पी0 वर्मा उपस्थित थे !

Related posts

सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कुल 139 विद्यार्थियों को दिए मेडल और उपाधि

admin

सरला बिरला द्वारा फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में हालिया प्रगति ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन

admin

साडम संतोषी मन्दिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री गणेशा पूजा महोत्सव के चौथे दिन उमड़ी श्रद्धांलुओं की भीड़

admin

Leave a Comment