झारखण्ड धनबाद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली किताबो का वितरण किया गया

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

मैथन(खबर आजतक) : वरीय बुनियादी विद्यालय, मैथन में सरकार द्वारा दी जाने वाली किताबो का वितरण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला के द्वारा किया गया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे ! वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा पुस्तक वितरण करने पर बच्चों में काफी खुशी देखी गई ! मौके पर बच्चों को एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने अपने छात्र जीवन की कठिनाइयों और मेहनत को बताया उन्होंने बताया कि छात्र जीवन में मेरे माता पिता आम मीडियम परिवार से थे और उन्होंने अपने हिस्से का अपने से जितना हो सके उतनी मेहनत करके हम लोग को पढ़ाया ; उन्ही की देन है की हम लोग इस मुकाम पर हैं।

आप लोग भी अच्छे से पढ़े ताकि कल होकर कुछ बन सके । सरकार द्वारा वर्तमान में छात्रों को काफी कुछ दिया जा रहा है हम लोग के समय में तो यह सब की सुविधा कम थी । इसके अलावा स्कूल के विभिन्न कक्षाओं का उन्होंने भ्रमण किया और बोला कि पढ़ाई में जिन बच्चों को परेशानी हो रही हैं या किसी चीज की आवश्यकता हो , उसकी वह सूची बनाकर स्कूल प्रभारी द्वारा दिया जाएगा , तो हमसे जो होगा हम उनके लिए करेंगे ! साथ ही उन्होंने स्कूल को दरी देने की बात कही ताकि बच्चे जमीन में ना बैठ कर दरी में बैठ कर पढ़ाई कर सके !क्योंकि वर्तमान में स्कूल में बेंच डेस्क और विद्यालय भवन हेतु आवेदन जिला में अनुशंसा हेतु गया हुआ है तत्काल बच्चों को दरी की व्यवस्था करवाई जाएगी। कक्षा 1,2 और 3 के बच्चों को FL N किट एवं 2 एवं 5 के बच्चों को किताब वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्तम घाटी ,सीआरपी पंकज कुमार सिंह, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, ब्यूटी राय, उर्मिला कुमारी, श्वेता भारती ,सुभाष साव,अनूप मिर्धा, पुष्पकांत कारण, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य एवं माता समिति की रसोइया उपस्थित थीं।

Related posts

प्रशासन और पुलिस को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए अलर्ट रहने का सख्त निदेश

admin

धूमधाम से मना जैन पब्लिक स्कूल का 44वां स्थापना दिवस

admin

वेदांता ईएसएल ने आदिवासियों के लिए जैविक खाद इकाइयों और सोलर पंप का उद्घाटन किया

admin

Leave a Comment