प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: अन्नपूर्णा देवी
नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की केन्द्रीय मंत्री व कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने जनगणना 2027 के लिए अधिसूचना जारी होने का स्वागत किया है। उन्होने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह जनगणना केवल ऑकड़ों का संग्रह नहीं बल्कि इससे समाज के हर वर्ग को सही ढंग से समझने, योजनाओं को समावेशी और प्रभावी बनाने तथा नीति निर्माण को वैज्ञानिक बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होने जातीय जनगणना को जनगणना प्रक्रिया में शामिल किए जाने के निर्णय को विशेष रूप से ऐतिहासिक बताया। उन्होने कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है और इससे झारखण्ड जैसे सामाजिक दृष्टि से विविधतापूर्ण राज्य को विशेष लाभ मिलेगा।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को मंजूरी देकर सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में मील का पत्थर स्थापित किया है। यह निर्णय जनभावनाओं के सम्मान और राष्ट्र निर्माण के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।
उन्होने पीएम नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह भारत को समरसता, समानता और समावेशी विकास के पथ पर अग्रसर करेगा।