झारखण्ड राँची राजनीति

अन्नपूर्णा देवी ने सदर अस्पताल परिसर स्थित सखी वन स्टॉल सेंटर का किया उद्घाटन

नितीश मिश्र, राँची

राँची/देवघर(खबर_आजतक): केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित सखी वन स्टाॅप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सखी वन स्टाॅप सेन्टर अंतर्गत बनाए गए कमरों, रसोई घर, शौचालय, पेयजल, भवन परिसर में की गई व्यवस्थाओं एवं अन्य आवश्यक मुलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सखी वन स्टाॅप सेन्टर के माध्यम से किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, अस्थाई आश्रय रहना व खाना आदि सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ हीं घरेलू हिंसा, मारपीट, दुष्कर्म, लैंगिक उत्पीड़न, भावनात्मक उत्पीड़न, बाल विवाह, महिला तस्करी, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक, साइबर क्राइम आदि को भी शामिल किया गया है।

वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है, जहाँ पीड़ित महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक तौर पर सशक्त करने के लिए उनका मार्गदर्शन व सहयोग किया जाएगा।

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा चर की पहाड़ी स्थित बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह के बच्चियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह में रिक्रिएशन हॉल, स्मार्ट टेलीविजन एवं स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बाल सुधार गृह- सह- संप्रेक्षण गृह की बच्चियों द्वारा कौशल कला (कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, कलाकृतियों, रंगोली, हाउस कीपिंग आदि) के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बेहतर व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम खुश रहे और हमेशा मेहनत कर आगे बढ़ने का प्रयत्न करते रहें। उन्होंने स्वाबलंबी बनने की दिशा में बच्चियों को आगे बढ़ते रहने के साथ बाल सुधार गृह – सह – संप्रेक्षण गृह की बच्चियों द्वारा किए जा रहे कार्यो और उनके आत्मविश्वास की सराहना करते हुए प्रोजेक्ट बेटी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बच्चियों को प्रशस्ति – पत्र देकर पुरस्कृत किया।

Related posts

विवेकानन्द विद्या मन्दिर में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर “पराक्रम दिवस” आयोजित

admin

MCD Election 2022 Exit Poll: AAP, बीजेपी और कांग्रेस…MCD चुनाव में किसकी होगी जीत? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया

admin

अवैध कोयला खनन पर आजसू का हमला: सरकार और प्रशासन माफियाओं के आगे नतमस्तक – प्रवीण प्रभाकर

admin

Leave a Comment