रंजन वर्मा, कसमार
कसमार (ख़बर आजतक) : अपनी मांगों को लेकर बोकारो जिला के अनुबंध कर्मी डीसी कार्यालय के सभी धरना पर बैठे हुए है.धरना पर बैठने का खास कारण है कि सरकार के द्वारा इन्हें स्थाईकरण नहीं किया गया स्थाईकरण की मांग को लेकर कई बार समझौता भी हो चुका है लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा उनके हित में कई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते सरकार से अपनी मांगे पूर्ण करने के लिए सभी अनुबंधकर्मी हड़ताल पर चले गए विशेष कर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के अनुबंध कर्मी हड़ताल में चले जाने के कारण कस्तूरबा में पढ़ रहे हैं छात्राएं काफी चिंतित में है वही छात्राओ के अभिभावक भी सरकार से अनुबंध कर्मी कि मांग को पूरा करने को लेकर मंत्री हेमंत सोरेन से जल्दी से अनुबंध कर्मी की मांग को पूरा करने की बात कही गई ताकि बच्चियों का पढ़ाई बाधित ना हो.