Uncategorized गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

अपमानित करने वाले शब्द का प्रयोग करने पर मनोज तिवारी का किया गया निंदा


गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के सवांग हज़ारी मोड़ के निकट एक होटल में चंद्रवंशी समाज की बैठक मिथुन चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम सम्राट जरासंध की तश्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर चंद्रवंशी समाज के नेता मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के तत्कालीन सांसद मनोज तिवारी द्वारा चंद्रवंशी समाज (कहार जाति) पर असंवैधानिक शब्द का प्रयोग कर पूरे समाज को अपमानित किया गया है.

मनोज तिवारी सबसे पहले सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. यदि मनोज तिवारी माफी नहीं मांगते हैं तो झारखंड राज्य में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा और लोकसभा के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार बनी है उसके नेता समाज के अलग अलग वर्गो पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं. खासकर दबे कुचले पिछड़ी और दलित समाज पर इनके नेताओं द्वारा शोषण करने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि वे अखंड भारत के यशस्वी सम्राट जरासंध के वंसज हैं. वे झुकने वाले नहीं हैं. भाजपा नेता को करारा जवाब दिया जाएगा. साथ ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व श्री तिवारी पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो भाजपा को भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बैठक को सनत प्रसाद, शमशेर सिंह, आनन्द राम, डोमन राम, गीता देवी (पंसस) होसिर पूर्व, राजेश राम, विनय वर्मा, कुलदीप राम, सुनिल कुमार, धीरज कुमार, विक्का कुमार टुनटुन राम कुआर वर्मा, विशाल कुमार बर्मा, कुन्दन कुमार, सुरज कुमार, अनिल कुमार, मिथुन कुमार, अजीत कुमार, बबन मार, बिट्टू कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

Related posts

मलेरिया को रोकना सामाजिक जिम्मेदारी – सिविल सर्जन

admin

वेदांता ईएसएल ने पौधा वितरण अभियान चलाकर पर्यावरण स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया

admin

Fusion of Culture and Tradition marks the beginning of New Session at DPS Bokaro

admin

Leave a Comment