अपराध झारखण्ड राँची

अपराधि‍यों ने झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्‍ता को दौड़ाकर मारी गोली..

रांची (ख़बर आजतक): राजधानी रांची में इस बार बेखौफ अपराधियों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा पर फायरिंग कर दी. अपराधियों का साहस इतना बढ़ा हुआ है कि उन्होंने अधिवक्ता को दौड़ाकर गोली मारी. घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की है, जहां बीते रविवार (11 फरवरी) की देर रात राजाहाता मुहल्ला में अधिवक्ता को गोली मारी गई. घटना में उन्हें एक गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा रातू रोड मेट्रो गली के रहने वाले हैं.

क्लाइंट से मिलने जाने के दौरान हुई घटना

जानकारी के अनुसार, रविवार की रात अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा अपने एक क्लाइंट से मिलने के लिए गए थे. उनका क्लाइंट राजाहाता मुहल्ला में चूना भट्टा स्थित संस्कृत विद्यालय वाली गली में रहता था. क्लाइंट से बातचीत के बाद वे उनके घर से निकले ही थे कि अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. अधिवक्ता को एक गोली लगी. गोली लगते ही वे जमीन गिर पड़े. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौक से फरार हो गए.

गोली की आवाज सुन बाहर निकले लोग आसपास के लोग

इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में रहने वाले लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने फौरन मामले की सूचना रांची के सुखदेव नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल अधिवक्ता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. अधिवक्ता का इलाज जारी है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है.

Related posts

शिक्षा लोन की आड़ में छात्रों को प्रताड़ित करता है बैंक, इस कार्रवाई की आवश्यकता : अजय राय

admin

22 जनवरी को राजकीय अवकाश की घोषणा करे झारखंड सरकार: चंद्रकांत रायपत

admin

भाजपा के लोकसभा प्रत्यासी बीड़ी राम ,विधायक और पूर्व सांसद ने घायल व्यक्ति से मिले।

admin

Leave a Comment