अपराध झारखण्ड धनबाद

अपराधी घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने में विफल; एक गिरफ्तार, एक फरार..

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा (ख़बर आजतक) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला द्वारा अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी गई ! वहीं प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनागड़िया के रहने वाले विजय भंडारी पिता गणेश भण्डारी करीब दोपहर 12:30 बजे जामताड़ा से अपने घर बेनागड़िया लौटे वहीं घर के बाहर मोटरसाइकिल रखकर घर के अंदर गए और जैसे ही घर के अंदर से बाहर निकले तो देखा कि दो अज्ञात व्यक्तियों में से एक के द्वारा उनकी बाइक (हीरो स्प्लेंडर प्लस )को लेकर भागने का प्रयास किया जा रहा है

की विजय भंडारी द्वारा शोर मचा कर दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जिसका नाम अब्दुल्ला, उम्र 24 वर्ष,पिता मुख्तार अली , पता बांकी खुर्द ,थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह को पकड़ा गया और इसका दूसरा साथी जो की अलग मोटरसाइकिल पर था वह मोटरसाइकिल (काला उजला रंग का हीरो मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट का) छोड़कर भाग निकला ! वहीं विजय भंडारी द्वारा इस घटना की सूचना निरसा थाना को दी गई वहीं थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधी को गिरफ्तार कर थाना ले आए और वहीं पूछताछ के क्रम में अपराधी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की और वही भागने वाले अपराधी साथी का नाम साजिद ,थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा बताया है ! वहीं थाना द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है! वही इस कार्यवायी में शामिल टीम में निरसा थाना प्रभारी मंजीत सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे !

Related posts

सांसद संजय सेठ की पहल पर तीरंदाज दीप्ति को मिला 5 लाख का धनुष, जताया आभार

admin

सरला बिरला मेमोरियल रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट 2023-24 का चैंपियन बना अंश क्लब काँके

admin

प्रजापति समाज के मान-सम्मान को लेकर होगी जिला सम्मेलन : शेखर प्रजापति

admin

Leave a Comment