झारखण्ड धनबाद

अपराध गोष्ठी में निष्पादित होने वाले संभावित कांडों की समीक्षा की गई

निरसा (सरबजीत सिंह/ख़बर आजतक) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय निरसा में माह फरवरी-2024 का अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मानिक बाखला द्वारा अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना प्रभारी के समक्ष माह में प्रतिवेदित एवं निष्पादित होने वाले संभावित कांडों की समीक्षा की गई। विशेष रूप से वरीय पुलिस पदाधिकारीयों द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उसे शांतिपूर्ण, कदाचार एवं भयमुक्त चुनाव कराने हेतु कोई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्वयं वाहन चेकिंग करने एवं लंबित कांडों में अनुसंधान पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। चोरी, गृहभेदन, वाहन चोरी इत्यादि की रोकथाम हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वारंट, कुर्की, सम्मन इत्यादि का निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही, अन्य सभी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा,रजत माणिक बाखला, के साथ साथ सुनील सिंह थाना प्रभारी चिरकुंडा ,अक्षय राम, पुलिस निरीक्षक निरस अंचल,मंजीत कुमार, थाना प्रभारी निरसा थाना ,सुंदर सिंह सोलंकी, एम पी एल ओ पी,आकृष्ट अमन’ प्रभारी मैथन ओपी, राजीव प्रकाश, प्रभारी कालुबथान ओपी ,प्रभात रंजन राय, प्रभारी पंचेत ओपी,राजीव कुमार, गलफरबाड़ी ओपी,पंकज कुमार, प्रभारी कुमारधुबी ओपी,जे0पी0 वर्मा, रीडर

Related posts

आजसू पार्टी बोकारो जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम झा ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा।

admin

आदिवासी व मुस्लिम समाज एक साथ मनाएँगे सरहूल व ईद: फूलचन्द तिर्की

admin

तेलीडीह चास से निकलेगा आजसू का विशाल जुलूस, 5000 से अधिक नए सदस्य लेंगे पार्टी की सदस्यता

admin

Leave a Comment