अपराध झारखण्ड धनबाद

अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर खौफ पैदा को डीआईजी ने चिरकुंडा दौरा किया

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

चिरकुंडा (ख़बर आजतक) : पुलिसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने, अपराध पर नियंत्रण करने के साथ साथ अपराधियों के बीच पुलिस की खौफ पैदा करने तथा पुलिस एवं जनता के बीच की दूरी को पाटने के उद्देश्य के तहत सोमवार को बोकारो क्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा सोमवार को चिरकुंडा थाना पहुंचे।

जहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया । इधर डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने चिरकुंडा थाना के ओडी, सिरिस्ता, हाजत का निरीक्षण किया। साथ ही सभी अनुमंडल की पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों से से परिचय प्राप्त किया । थाना निरीक्षण के दौरान उन्हें कई कमियां मिली जिसका उन्होंने जल्द सुधार करने का निर्देश दिया। वही मीडिया से बातचीत में डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रूटीन चेकअप के उद्देश्य के तहत थाना का निरीक्षण किये। ताकि बेहतर पुलिसिंग दिया जा सके और अपराध पर नियंत्रण किया जा सके ।वही अपराध को लेकर वो काफी चिंतित दिखे। उन्होंने कहा कि आज के युवा भटक चुके है। जिसके कारण वे अपराध की ओर अपनी दस्तक दे रहे है। साथ ही बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते है। वैसे हार्डकोर क्रिमिनल पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस तत्पर है। इधर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआईजी झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इसको लेकर लगातार पीएसयू की बैठके की जा रही है।

Related posts

धरती आबा एसी सुपरफास्ट में थ्री एसी कोच की जगह केवल थ्री एसी इकोनॉमी कोच लगाने के निर्णय पर पुर्नविचार जरुरी: चैंबर

admin

रोटरी मिडटाउन कपल्स के अध्यक्ष बने रंजन गुप्ता, सचिव पुनीत जोहार व कोषाध्यक्ष बने सुभाष जैन

admin

खनन विभाग ने चंदनकियारी में की छापेमारी, अवैध रूप से भंडारित 37,500 घनफिट बालू को किया जब्त

admin

Leave a Comment