SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

अब ऑनलाइन किया जा सकेगा बोकारो स्टील सिटी के  खाली फील्ड/ मैदान की बुकिंग

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील प्लांट के नगर प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न कार्क्रमों के लिए  खाली फील्ड/ मैदान के अस्थायी आवंटन करने की प्रक्रिया को और सुगम बनाने हेतु कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग की मदद से ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी  है। अब विभिन्न प्रकार के आयोजनों के आयोजक खाली फील्ड/ मैदान  की बुकिंग बोकारो स्टील डॉट इन (bokarosteel.in) के पोर्टल पर कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के तहत आवेदक दिए गए पोर्टल पर पहले अपने विवरण जैसे मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी एवं आईडेंटिटी भरते हुए रजिस्टर करेंगे तत्पश्चात लॉगिन कर अपनी जरूरत के मैदान/ खाली जगह सेलेक्ट करेंगे फिर उसकी उपलब्धता के अनुसार आवेदन करेंगे।

उक्त आवेदन की समीक्षा करने के पश्चात विभाग द्वारा सहमति प्राप्त होने पर ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल पर पेमेंट करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। पुनः जिला प्रशासन के एसडीओ का परमिशन मिलने के बाद फाइनल अनुज्ञप्ति प्रदान कर दी जाएगी। ऑनलाइन ग्राउंड बुकिंग सिस्टम उपभोक्ताओ के सुविधा के लिए बनाई गई है ! 

Related posts

ईडी ने हेमन्त सोरेन को भेजा दूसरा समन, 24 को उपस्थित होने को कहा

admin

सीसीएल मे विधिक मामलों के प्रबंधन हेतू सॉफ्टवेयर लॉंच, सीएमडी नीलेन्दु सिंह ने किया लॉच

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो में नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

admin

Leave a Comment