झारखण्ड राँची

अभाविप की छात्र गर्जना 15 सितंबर को, हेमन्त सरकार के कार्यकाल का काला दस्तावेज विमोचन की तैयारी जोरों पर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप छात्र गर्जना झारखंड सरकार के शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, महिला सुरक्षा पर 5 वर्ष के कुशासन व निरंकुश्ता का काला दस्तावेज के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से 2000 की संख्या में विद्यार्थी राँची दीक्षांत मंडप में सहभागी होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के 5 साल के कुशासन एवं निरंकुशता का काला दस्तावेज जारी किया जाएगा। अभाविप के काला दस्तावेज में शिक्षा, युवा, महिला, रोजगार पर दृष्टि डाली जाएगी एवं पथभ्रष्ट सरकार को दिशा प्रदान किया जाएगा। वर्तमान झारखण्ड की स्थिति कुछ इस प्रकार से हो गई है कि महिलाएँ असुरक्षित एवं पीड़ित है। युवा रोजगार न मिलने के कारण मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं। राज्य में महिला उत्पीड़न की संख्या दिन प्रतिदिन चरम सीमा पर है। राज्य में खनिज संपदा की अंधाधुंद लूट मची हुई है।

वहीं झारखण्ड सरकार के मंत्री एवं विधायक भ्रष्टाचार में संलिप्त है। राज्य का खनिज संपदा को लूट में लगे हुए हैं, दूसरी ओर झारखण्ड के युवाओं से वादा कर सरकार में आई सरकार अपना वादा पूरा न करने में विफल रही है। युवाओं को स्नातकोत्तर स्तर पर 7000 बेरोजगारी भत्ता, स्नातक के विद्यार्थियों को 5000 बेरोजगारी भत्ता एवं 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा पूर्णता विफल रहा। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कुछ इस प्रकार है कि लोग बीमार पड़ने पर उन्हें खटिया में अपने घर से स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने को मजबूर हैं। उन्हें कोई प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

इन सभी मुद्दे के साथ विद्यार्थी परिषद 15 सितंबर को काला दस्तावेज राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीप नारायण जयसवाल एवं प्रदेश मंत्री सौरभ झा सहित अन्य छात्रों की उपस्थिति में जारी करेगी।

Related posts

बोकारो जिला प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन ने किया नए सिविल सर्जन का स्वागत

admin

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी को सुमित सिन्हा ने किया पुरस्कृत

admin

देवांश अस्पताल ने एक ऐतिहासिक आपरेशन कर कृतिमान स्थापित किया

admin

Leave a Comment