झारखण्ड राँची

अभाविप गोस्सनर महाविधालय राँची का किया गया इकाई गठन, इकाई अध्यक्ष प्रवीण, इकाई मंत्री शुभम सौरभ बनाए गए

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप गोस्सनर महाविद्याल का इकाई गठन हनुमान मंदिर मेन रोड में किया गया जिसने मुख्य रुप से प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन ने परिषद् के विस्तार एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए महाविद्याल कार्यकारणी कि घोषणा की गई जिसमें इकाई अध्यक्ष प्रवीण जी, इकाई मंत्री शुभम सौरभ को बनाया गया।

वहीं अभाविप इकाई उपाध्यक्ष अनिमेष, पीयूष, धीरज, अभिषेक इकाई सह मंत्री विजय, शशी, विवेक, सोशल मीडिया प्रमुख तुषार केशरी,सोशल मीडिया सह प्रमुख रजत, जनजातीय छात्र प्रमुख सुशांत भगत,जनजातीय छात्र सह प्रमुख अंकित मिंज, कला मंच प्रमुख आयुष, खेल प्रमुख नीतीश जयसवाल, एसएफएस प्रमुख रमन, एसएफडी प्रमुख हर्ष, एनसीसी प्रमुख अभिनव, एनएसएस प्रमुख रोहन, महाविद्याल कार्यकारणी सदस्य सूर्या, पीयूष, आकाश, अभय, एलेन , सुनिल , विवेक, रोशन राहुल, शिवम, आयुष, यश, राहुल राज, अनमोल, राहुल रजवार, यशपाल, प्रियांशु, ज्ञानू का दायित्व दिया गया।

इस इकाई गठन के दौरान मौके पर राँची जिला संयोजक अमर सिंह, महानगर संगठन मंत्री अभिनवजीत, ऋतुराज उपस्थित थे l

Related posts

आजसू पार्टी चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

admin

अभिजीत राज द्वारा किया गया “Young India ke bol” Season 5 का अनावरण

admin

बोकारो : 100 लीटर महुआ शराब जब्त कर 1500 केजी सड़ाया हुआ महुआ को किया नष्ट

admin

Leave a Comment