झारखण्ड राँची

अभाविप राम लखन सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय इकाई द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया। इस संगोष्ठी में परिसर चलो अभियान का शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेपी सिंह, महाविद्यालय के प्रभारी सुनील यादव, महाविद्यालय के बरसर पूर्व गुमला जिला अध्यक्ष आशुतोष, महाविद्यालय के गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष विजय, अभाविप झारखंड प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि अग्रवाल महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष सचिन यादव, इकाई मंत्री सोनल झा ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में परिसर चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि किस प्रकार हम वैश्विक महामारी कोविड के बाद जो परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है। उसको दूर कर सकते हैं और अपने छोटे-छोटे योगदान से किस तरह पूर्व की भाँति परिसर में कैंपस में महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या उमड़ सकती है। इन सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई।

इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय इकाई द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष सचिन यादव के द्वारा किया गया।

Related posts

चंडीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत सीएचओ 8 माह से नदारद

Nitesh Verma

शिक्षा: एसबीयू में जलवायु परिवर्तन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर संवादात्मक सत्र का आयोजन

Nitesh Verma

भाजपा और झामुमो सुपवा दुषे चलनीयां के और चलनीयां दुषे सुपवा की राजनीति कर रही : विजय शंकर नायक

Nitesh Verma

Leave a Comment