झारखण्ड राँची

अभाविप स्थापना दिवस को लेकर कुलपति से मिला शिष्टमंडल, कार्यक्रम रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप राँची महानगर इकाई द्वारा आगामी विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के आयोजन को लेकर आरयू कुलपति से शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर परिषद कार्यकर्ताओं ने कुलपति से विस्तारपूर्वक चर्चा कर प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की तथा आयोजन में विश्वविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू आग्रह किया।

इस शिष्टमंडल का नेतृत्व महानगर मंत्री तुषार दूबे ने किया। उन्होने बताया कि कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस पर यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण, शैक्षणिक सुधार एवं सकारात्मक नेतृत्व की दिशा में प्रेरित किया जाए।

Related posts

Rajkumar Mahto of GGPS Chas Becomes IPS Officer, Secures 557th Rank in UPSC

admin

मुरहुलसुदी के तीन छात्रों को एनएमएमएस में मिली सफलता….

admin

इस्लाम का संदेश: शांति और अमन के साथ निकला ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस

admin

Leave a Comment