नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): अभाविप राँची महानगर इकाई द्वारा आगामी विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के आयोजन को लेकर आरयू कुलपति से शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर परिषद कार्यकर्ताओं ने कुलपति से विस्तारपूर्वक चर्चा कर प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की तथा आयोजन में विश्वविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू आग्रह किया।

इस शिष्टमंडल का नेतृत्व महानगर मंत्री तुषार दूबे ने किया। उन्होने बताया कि कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस पर यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण, शैक्षणिक सुधार एवं सकारात्मक नेतृत्व की दिशा में प्रेरित किया जाए।