राँची (ख़बर आजतक): झारखण्ड प्रदेश युवा कॉंग्रेस कमिटी की प्रेसवार्ता के दौरान राहुल गाँधी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “Young India ke Bol” season 5 का अनावरण प्रदेश युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज के द्वारा किया गया।
इस दौरान युवा काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि रोजगार का जुमला देकर मोदी सरकार ने देश के युवाओं को ठगा है। देश में रोज़गार खत्म हो गया, किन्तु अदानी संचालित मुंद्रा पोर्ट के रास्ते देश में नशे के रास्ते खोल दिए गए।
वहीं देश के हर त्रस्त युवा को आवाज और मंच देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत “with iyc” एप्प प्लेस्टोर से डाउनलोड कर के अपना 60 सेकेंड का वीडियो कोई भी युवा भेज सकता है। साथ ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्रीय मंच तक के लिए वक्ताओं का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सह प्रदेश महासचिव मेहुल प्रसाद, प्रदेश महासचिव शादाब खान, संदीप कुमार, अभिषेक तिवारी, प्रदेश सह समन्वयकगण अभिषेक सौरभ, अभिशांत गौरव, अंशु तिवारी आदि मौजूद थे।