सरबजीत सिंह, धनबाद
निरसा (ख़बर आजतक): डीएवी स्कूल निरसा प्रबंधन द्वारा 17 जून को स्कूल में बाजाप्ता सूचना जारी कर बच्चों के नामांकन में वार्षिक शुल्क एवं मासिक शुल्क में 15% की कमी करने का नोटिस जारी किया गया ! स्कूल प्रबंधक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से सत्र 2024- 25 का ही नामांकन के समय वार्षिक शुल्क एवं मासिक शुल्क लगेगा !
बता दे कि डीएवी स्कूल प्रबंधन बच्चों के नामांकन में वार्षिक शुल्क एवं मासिक शुल्क में बगैर अभिभावकों से राय विचार किये 15% की बढ़ोतरी कर दी थी।

जिसके विरोध में अभिभावकों ने आंदोलन किया था तथा स्कूल परिसर के बाहर लगभग एक महीने तक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए निरसा अभिभावक संघ के अध्यक्ष रोबिन धीवर एवं महासचिव श्याम कुमार ने लिखा कि मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल मुगमा,निरसा के कार्यालय परिसर में कक्षा नर्सरी से कक्षा ग्यारहवीं तक की संशोधित फीस शुल्क को जारी किया गया है। जहां कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक वर्ष 2025-26 की नयी फीस को निरस्त कर वर्ष 2024-25 की पुरानी फीस को ही लागू किया गया है। यह अभिभावकों की एकजुटता का परिणाम है। साथ ही कक्षा नवम तथा कक्षा ग्यारहवीं की निर्धारित नयी फीस वर्ष 2025-26 का ही रखा गया है। जो कक्षा आठवीं के मुकाबले काफी बढ़ी हुई फीस है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए कक्षा 9वीं तथा कक्षा ग्यारहवीं की बढ़ी हुई फीस को लेकर बहुत जल्द एक अहम बैठक रखी जाएगी। जिसमें सभी अभिभावकों से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाकर उसे पर काम किया जाएगा।
इसके अलावा जो किताब विद्यालय परिसर से ही बच्चों को दिया जाता था, उसे सार्वजनिक दुकान से खरीदने की अभिभावकों की छूट मिली। वहीं कहा कि यदि अभिभावक एकजुट रहे तो आगे और लंबी लड़ाई बाकी है। उसमें भी हम लोग विजयी होंगे।