झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

अमर बाउरी के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक से मिला शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): भाजपा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बड़कागाँव विधानसभा क्षेत्र के महूदी में जिला प्रशासन एवं हिन्दुओं के बीच हुई झड़प की घटना की जाँच करने पहुँची। इस घटना की जाँच के बाद प्रतिनिधिमंडल में रक़्ज्य के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, राजमहल विधायक अनंत ओझा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, डाल्टेनगंज विधायक आलोक चौरसिया सिमरिया विधायक किशुन दास उपस्थित थे।

वहीं पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बताया कि महुदी गाँव में पिछले 40 वर्षों से हिन्दुओं को रामनवमी का जुलुस निकालने नहीं दिया गया है। इस मामले में वर्ष 2019 में उपायुक्त की अध्यक्षता में हिन्दुओं एवं मुस्लिमों के साथ हुई वार्ता में रामनवमी झण्डा के जुलुस के बदले तिरंगा झण्डा निकालने पर सहमती बनी, वहीं इस बात का आश्वासन भी दिया गया कि अगले वर्ष से रामनवमी का जुलुस निकालने की अनुमती दे दी जाएगी। लेकिन कोविड के कारण जुलुस नहीं निकाला गया। उसके बाद से जब भी हिन्दुओं ने रामनवमी का जुलुस निकालने का लाइसेंस माँगा तो जिला प्रशासन के तरफ से टाला गया।

इस वर्ष भी महावीर झण्डा हिन्दुओं के द्वारा शान्तिपूर्ण तरीके से निकाला गया लेकिन झण्डा वापसी के समय जिला के सीओ, एसडीपीओ एवं एसडीएम ने झण्डा को वापस नहीं जाने दिया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। महावीर झण्डा की वापसी के लिए ग्रामीण शान्तिपूर्वक धरना दे रहे थे। इसी दौरान जिला प्रशासन ने मुहर्रम जुलुस को हिन्दू क्षेत्र से पार कराने के लिए शान्तिपूर्वक धरना दे रहे हिन्दुओं पर लाठी चार्ज किया जिससे कई ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गए। साथ ही कई बेकसूर हिन्दुओं के खिलाफ झुठा मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तारी की गई।

उन्होंने यह कि जो काम आज तक के इतिहास में मुगल और अंग्रेजों ने नही किया वो आज जेएमएम, काँग्रेस और राजद की सरकार ने कर दिया है। भारत आज़ाद है और यहाँ हर किसी को अपने अनुसार जीने का अधिकार है। राज्य सरकार की यह तुष्टिकरण की राजनीति चलने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से झारखण्ड में जेएमएम, काँग्रेस और राजद की सरकार आयी है तब से एक विशेष समुदाय को अपने राजनीतिक हित साधने के लिए एवं वोट की राजनीति करने के लिए तुष्टीकरण कर रही है जिसका दुष्परिणाम यह है कि राज्य की शान्ति व्यवस्था और आम लोगों के जान माल का नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष मुहर्रम के नाम पर जिस तरह की घटना पूरे राज्य में देखने को मिली है वह झारखण्ड के इतिहास में पहली बार हुआ है। यह सब उन्मादियों का मनोबल बढ़ने के कारण हुआ है। मोहर्रम के अवसर पर झारखंड के गिरिडीह, बगोदर, हजारीबाग, महोदी, सोनपुर, नयाटांड, धनबाद, पांडरपाला, सरायकेला : नारायणपुर में हिंसक झड़प हुई। वहीं दुमका, जमशेदपुर, लोहरदगा, रामगढ़ में फिलिस्तीन का झंडे दिखाने का मामला प्रकाश में आया है। पाकुड़ जिला के गोपीनाथपुर गांव में बकरीद के मौके पर गौ हत्या का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशी मुस्लिमों ने गांव पर हमला कर कई घरों में तोड़फोड़, आगजनी, लूटपाट, बमबाजी, मारपीट की।

वहीं हज़ारीबाग़ सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के कई क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि यज्ञ यात्रा के दौरान मुसलमानों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। उनके साथ मारपीट की इस मामले पर फिर भी दर्ज किया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई एक राजनीतिक जुलूस पर भी मुसलमानों के द्वारा हमला किया गया लेकिन उसे पर भी आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

माँग निम्नलिखित है:-

महूदी के हिन्दू पक्ष को रामनवमी के जुलूस निकालने का लाइसेंस अविलंब दिया जाए।

महूदी घटना में संलिप्त सीओ, एसडीपीओ, एसडीएम को अविलंब बर्खास्त किया जाए।

आन्दोलन के क्रम में हुए मुकदमों को वापस लिया जाए।

पाकुड़ के तारानगर, इलाही बस्ती में विशेष समुदाय द्वारा हिन्दुओं के घर में तोड़ फोड़ की जाँचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पाकुड़ जिला के गोपीनाथपुर गाँव में हुई घटना में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाए।

फिलिस्तीन झण्डा दिखाने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो।

Related posts

छत्तरपुर में भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ विधिवत उदघाटन

admin

Rajkumar Mahto of GGPS Chas Becomes IPS Officer, Secures 557th Rank in UPSC

admin

कसमार : प्रहरी कप से खेल प्रतिभाओं को मिल रहा है बढ़ावा : प्रमुख

admin

Leave a Comment