झारखण्ड बोकारो राजनीति

अमर शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि, चौक का नामकरण और सौंदर्यीकरण की मांग

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के 12 मोड़ स्थित स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद खुदीराम बोस के प्रतिमास्थल पर उनके बलिदान दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित के नेतृत्व में युवाओं और दुन्दीबाग के दुकानदारों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर कुमार अमित ने कहा कि खुदीराम बोस युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में देश की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्यौछावर किए।

उन्होंने बोकारो सिटी प्रबंधन से मांग की कि सेक्टर 12 मोड़ का नाम बदलकर “अमर शहीद खुदीराम बोस चौक” रखा जाए। साथ ही, प्रतिमास्थल के सौंदर्यीकरण हेतु शीघ्र ही बीएसएल प्रबंधन से मुलाकात करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लालबाबू, जीतेन्द्र कुमार, विशाल गौतम, केबी रजक, अनीष कुमार, राकेश राम, दीपक कुमार, तुफान चौरसिया, उत्तम महतो, तुलसी रजवार सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

माईंस मिनरल उप समिति की बैठक संपन्न, बोले नितेश शारदा “खनन विभाग का पत्थर ऑक्शन पूर्ण रुप से विफल”

admin

रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में एबीवीपी के नूतन इकाई का हुआ गठन, सचिन यादव अध्यक्ष एवं सोनल झा मंत्री बनाए गए

admin

विश्व महासागर दिवस पर एनसीसी कैडेटो ने निकाली जागरूकता रैली

admin

Leave a Comment