झारखण्ड बोकारो राजनीति

अमित के नेतृत्व में निकला बाबूलाल का भव्य रोड शो

संकल्प यात्रा जनसभा में गदा और 51 किलो के माला से किया गया बाबूलाल का स्वागत

बोकारो (ख़बर आजतक):बोकारो विधानसभा के संकल्प यात्रा के लिए बोकारो आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी का रोड शो का आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित के द्वारा किया है। इस रोड शो में हज़ारों युवा अपने मोटरसाइकिल के साथ शामिल थे। यह रोड शो सेक्टर 1 सर्किट हाउस से प्रारम्भ हुआ और नयामोड़ होकर सेक्टर 12 कार्यक्रम स्थल पर जनसभा में शामिल होगा। रोड शो में नया मोड़ में भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर श्री बाबूलाल ने माल्यार्पण भी किया। इस दौरान सांसद पशुपतिनाथ सिंह और विधायक बिरंची नारायण और गणेश मिश्रा भी श्री बाबूलाल मरांडी के साथ मौजूद थे। जनसभा में कुमार अमित ने श्री बाबूलाल को गदा और कार्यकर्ताओं के साथ इक्यावन किलो का माला पहना कर स्वागत किया। कुमार अमित ने इस अवसर पर कहा कि जा राम दूत हनुमान ने अपनी गदा से पापियों का संहार किया था वैसे हीं बोकारो के युवाओं के द्वारा भेंट की गई इस गदा से भ्रष्ट हेमंत सरकार का संहार करेगें। इस रोड शो के दौरान दुन्दीबाग हनुमान मंदिर पर वहाँ के दुकानदारों द्वारा भी भव्य स्वागत करते हुए आतिशबाजी की गई। बाइक रैली के इस रोड शो को सफल बनाने के लिए श्री अमित नें लालबाबू, अजय सिंह, चन्द्रप्रकाश, राहुल, योगेन्द्र कुमार, अतुल सिंह, शशि, अनुज, संतोष, जन्मजय, विक्रम, राहुल, अमन, पंकज राय, विपुल, कृष्णा, जीतेन्द्र, अमित गिरी, सोमनाथ, अविनाश, काली, सुरज, गोल्डी, पियूष, कमल राज, पाली, राजकुमार, दीपक, निर्भय, विशाल आदी को धन्यवाद दिया।

Related posts

झामुमो-कांग्रेस की नाकामी विधानसभा सत्र में बनेगी मुद्दा : सुदेश महतो

admin

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो के सौरभ को UPSC में ऐतिहासिक सफलता, विद्यालय को बताया अपनी सफलता का असली स्रोत

admin

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

Leave a Comment