झारखण्ड बोकारो राजनीति

अमित के नेतृत्व में निकला बाबूलाल का भव्य रोड शो

संकल्प यात्रा जनसभा में गदा और 51 किलो के माला से किया गया बाबूलाल का स्वागत

बोकारो (ख़बर आजतक):बोकारो विधानसभा के संकल्प यात्रा के लिए बोकारो आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी का रोड शो का आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित के द्वारा किया है। इस रोड शो में हज़ारों युवा अपने मोटरसाइकिल के साथ शामिल थे। यह रोड शो सेक्टर 1 सर्किट हाउस से प्रारम्भ हुआ और नयामोड़ होकर सेक्टर 12 कार्यक्रम स्थल पर जनसभा में शामिल होगा। रोड शो में नया मोड़ में भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर श्री बाबूलाल ने माल्यार्पण भी किया। इस दौरान सांसद पशुपतिनाथ सिंह और विधायक बिरंची नारायण और गणेश मिश्रा भी श्री बाबूलाल मरांडी के साथ मौजूद थे। जनसभा में कुमार अमित ने श्री बाबूलाल को गदा और कार्यकर्ताओं के साथ इक्यावन किलो का माला पहना कर स्वागत किया। कुमार अमित ने इस अवसर पर कहा कि जा राम दूत हनुमान ने अपनी गदा से पापियों का संहार किया था वैसे हीं बोकारो के युवाओं के द्वारा भेंट की गई इस गदा से भ्रष्ट हेमंत सरकार का संहार करेगें। इस रोड शो के दौरान दुन्दीबाग हनुमान मंदिर पर वहाँ के दुकानदारों द्वारा भी भव्य स्वागत करते हुए आतिशबाजी की गई। बाइक रैली के इस रोड शो को सफल बनाने के लिए श्री अमित नें लालबाबू, अजय सिंह, चन्द्रप्रकाश, राहुल, योगेन्द्र कुमार, अतुल सिंह, शशि, अनुज, संतोष, जन्मजय, विक्रम, राहुल, अमन, पंकज राय, विपुल, कृष्णा, जीतेन्द्र, अमित गिरी, सोमनाथ, अविनाश, काली, सुरज, गोल्डी, पियूष, कमल राज, पाली, राजकुमार, दीपक, निर्भय, विशाल आदी को धन्यवाद दिया।

Related posts

बोकारो : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती का 67वा जन्म दिवस मनाया गया

admin

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

admin

“संत ज़ेवियर्स कॉलेज में प्रारंभ हुआ संवाद फेलोशिप”

admin

Leave a Comment