खेल झारखण्ड राँची

अमेरिका से पदक जीतकर लौटीं राँची की बेटी सुजाता भगत, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

राँची (ख़बर आजतक) : राँची की वर्ल्ड चैंपियन पावर लिफ्टर सुजाता भगत ने अमेरिका के बर्मिंघम (अल्बाना) में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 में एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर देश, राज्य और राँची शहर का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज 9 जुलाई 2025 को शाम 4:45 बजे जब वे एयर इंडिया की फ्लाइट से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचीं, तो वहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत समारोह में उनके परिजन, खेल प्रेमी, पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारीगण एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सुजाता भगत की इस सफलता ने न केवल राँची बल्कि पूरे झारखंड के युवाओं को प्रेरित किया है।

उल्लेखनीय है कि सुजाता ने वर्षों की मेहनत, लगन और समर्पण के बल पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह सम्मान अर्जित किया है। उनके प्रदर्शन ने यह सिद्ध कर दिया कि झारखंड की बेटियां भी खेल के हर क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं।

एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने पुष्पगुच्छ और जयकारों के साथ उन्हें सम्मानित किया। मौके पर सुजाता ने कहा कि यह पदक देशवासियों को समर्पित है और आगे भी वह देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की तैयारी में जुटी रहेंगी।

Related posts

33 साल बाद अपने स्कूल पहुंचे डीपीएस बोकारो के प्रथम बैच के विद्यार्थी, ताजा कीं यादें

admin

सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा : डॉ ब्रजेश

admin

हेमन्त सोरेन से मिला पंजाबी हिंदू बिरादरी का प्रतिनिधिमंडल, रावण दहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने हेतू किया आमंत्रित

admin

Leave a Comment