झारखण्ड राँची

अरुण जोशी ने झारखंड में बेहतर रेल सुविधा के लिए रखी माँगें, महाप्रबंधक ने जताया भरोसा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची-पटना वंदे भारत के उद्घाटन यात्रा के दौरान मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा से मुलाकात किया। उन्होंने झारखंड में बेहतर यात्री सुविधा के लिए अपनी माँगें रखीं जिसमें 13301/02 टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की समय सारणी में सुधार तथा 18611/12 राँची ‐ बनारस एक्सप्रेस को लोहरदगा के जनहित में लोहरदगा, टोरी के रास्ते चलाने का प्रस्ताव शामिल है। साथ ही कोडरमा ‐ बरकाकाना पैसेंजर को राँची तक विस्तार करने से संबंधित पत्र महाप्रबंधक को सौंपा।

वहीं महाप्रबंधक ने दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा‌ राँची से मुंबई व अहमदाबाद के लिए प्रस्तावित ट्रेनों को पलामू की जनता के हित में सीआईसी सेक्शन होते हुए चलाने के प्रति पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा सकारात्मक भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है।

Related posts

जीजीएसईएसटीसी, बोकारो में सेल अध्यक्ष अम्लेन्दु प्रकाश ने छात्रों संग संवाद कर सशक्तिकरण पर रखे विचार

admin

गोमिया : डिग्री कॉलेज में प्राचार्या ने किया पदभार ग्रहण

admin

अभियान के दौरान नहीं बल्कि दैनिक जीवन शैली में सफाई अपनाने की ज़रूरत है : नीलाद्रि रॉय

admin

Leave a Comment