राँची

अरूण जोशी ने अश्विनी वैष्णव को किया पत्राचार, कहा ‐ कोच के डिजाइन में बदलावकर प्रत्येक कोच में एक इंडियन और एक वेस्टर्न स्टाइल टॉयलेट की माँग की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डीआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कोच के डिजाइन में चेंज कर हर कोच में एक इंडियन और एक वेस्टर्न स्टाइल टॉयलेट दोनों तरफ करने की माँग की। यह कहा कि इससे यात्रा के दौरान यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

विदित हो कि वर्तमान में तीन इंडियन स्टाइल और एक बेस्टन स्टाइल सभी कोच में होती है।

Related posts

“आदित्य विक्रम आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत वार्ड 14 में महिला सशक्तिकरण व क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों से रूबरू हुए आदित्य

admin

झारखंड के सी टैट पास आदिवासी मूलवासी बेरोजगारों को शिक्षक नियुक्ति में अवसर दे हेमन्त सरकार: किसलय

admin

सरला बिरला के छात्रों ने बुंडू सूर्य मंदिर में किया सूर्य नमस्कार का अभ्यास, 750 से अधिक छात्र छात्राओं ने लिया भाग

admin

Leave a Comment