बालू भंडारण के लिए स्टाक यार्ड के लिए भूमि चिन्हित करें, सभी अंचलों में स्थायी चेकनाका स्थापित करें
बोकारो (ख़बर आजतक) :उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को अभियान चलाकर अवैध खनन–परिवाहन पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अंचलाधिकारी लघु/बड़े खनीज के अवैध खनन/परिवहन आदि पर अंकुश लगाने को लेकर सक्षम पदाधिकारी प्राधिकृत है। इसलिए इस तरह के मामलों पर किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। आप सबों का दायित्व है कि अपने – अपने क्षेत्र में देखे कि कहां – क्या हो रहा है। अंचलाधिकारी/थाना प्रभारी/ एसडीओ – एसडीपीओ/डीटीओ समन्वय बनाकर क्षेत्र में अवैध खनन – परिवहन पर सतत अभियान चलाकर कार्रवाई करें।
बैठक में उपायुक्त ने अवैध – खनन परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सभी अंचल क्षेत्रों के सीमावर्ती क्षेत्रों पर स्थायी चेकनाका स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अंचलवार चेकनाका स्थापित करने वाले स्थानों पर चर्चा की। सभी अंचलाधिकारियों/जिला खनन पदाधिकारी को स्थायी चेकनाका वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए इस दिशा में जल्द पहल करने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व,जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) ने पिछली बैठक के बाद की गई कार्रवाई के संबंध में समिति को बताया। कहा कि 28 जून से 21 अगस्त 2024 तक बालू – कोयला के अवैध खनन/परिवहन पर कार्रवाई करते हुए कुल 07 प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, *जब्त वाहन, जब्त खनिज की मात्रा आदि की जानकारी दी।
डीएमओ ने जिले के छह बालू घाटों में भंडारण की व्यवस्था को लेकर सरकारी भूमि स्टाक यार्ड के लिए चिन्हित कर अंचल अधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने बताया कि पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड के छह बालू घाटों का संचालन एनजीटी के रोक समाप्त होने के बाद झारखंड स्टेट मिनिरल डेवल्पमेंट कारपोरेशन (जेएसएमडीसी) से होगा। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी से बालू घाट के समीप उपलब्ध भूमि पर चर्चा की। उन्होंने इसकी सूची पेटरवार एवं गोमिया अंचलाधिकारी को जिला खनन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिले में खनन कार्य से संबंधित कंपनियों को अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन/परिवहन कार्य पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, क्षेत्र अंतर्गत ऐसी किसी भी गतिविधि से *जिला प्रशासन को अवगत कराने और प्रशासनिक कार्रवाई में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया।
बैठक में सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, विभिन्न कोयला कंपनियों के प्रतिनिधि, रेल मंडल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।