झारखण्ड राँची

अवैध बालू पर रोक लगाए डीसी: मुख्यमंत्री

नितीश मिश्र, राँची

राँची (नितीश मिश्र) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बालू और लॉटरी के अवैध धंधे पर उपायुक्तों को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर बोकारो में ट्रैक्टर से बालू की अवैध ढुलाई करती तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया। साथ ही अन्य जिलों के डीसी को भी कार्रवाई करने को कहा है। उधर दुमका में लॉटरी के अवैध धंधे पर भी डीसी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

वहीं सोशल मीडिया पर डाली गई एक खबर के अनुसार दुमका में रातों रात करोड़पति बनने के चक्कर में युवाओं के बर्बाद होने की जानकारी दी गयी है। यह कहा गया है कि प्रतिबंधित लॉटरी के चक्कर में दुमका के युवा अपनी मेहनत और समय को गवां रहे हैं।

Related posts

राँची की बेटी स्नेहा ने जेपीएससी में हासिल किया 98वीं रैंक, राँची सहित राज्य का बढ़ाया मान

admin

प्रोफेशनल्स काँग्रेस द्वारा संत जेवियर्स कॉलेज में फाइट अगेंस्ट कैंसर कार्यक्रम का आयोजन

admin

बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जातीय गणना विधानसभा के चुनाव से पूर्व कराया जाय: विजय शंकर नायक

admin

Leave a Comment