झारखण्ड राँची

अवैध बालू पर रोक लगाए डीसी: मुख्यमंत्री

नितीश मिश्र, राँची

राँची (नितीश मिश्र) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बालू और लॉटरी के अवैध धंधे पर उपायुक्तों को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर बोकारो में ट्रैक्टर से बालू की अवैध ढुलाई करती तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया। साथ ही अन्य जिलों के डीसी को भी कार्रवाई करने को कहा है। उधर दुमका में लॉटरी के अवैध धंधे पर भी डीसी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

वहीं सोशल मीडिया पर डाली गई एक खबर के अनुसार दुमका में रातों रात करोड़पति बनने के चक्कर में युवाओं के बर्बाद होने की जानकारी दी गयी है। यह कहा गया है कि प्रतिबंधित लॉटरी के चक्कर में दुमका के युवा अपनी मेहनत और समय को गवां रहे हैं।

Related posts

झारखण्ड चैम्बर में गवर्नेंस रीडिफाइनिंग उप समिति की बैठक संपन्न

admin

राजेश कच्छप ने नौ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान की राशि सौंपी

admin

बोकारो : भाव, भंगिमा, मुद्र,लय, ताल,गति का अदभूत संगम का चिन्मय नृत्य महोत्सव

admin

Leave a Comment