झारखण्ड धनबाद

अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर व 2 407 जब्त

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स ने बीती रात अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर एवं 2 407 वाहन को जब्त किया है!इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात से अहले सुबह तक निरसा, गोविंदपुर, मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल), सरायढेला, धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया!छापामारी के क्रम में निरसा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 2 तथा एमपीएल व गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक-एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं सरायढेला थाना क्षेत्र तथा धनबाद थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक-एक 407 वाहन को जब्त किया गया।सभी वाहनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा इन्द्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर शामिल थे।

Related posts

रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो ने श्री श्री शारदा विद्यालय को सौपा फ्रिज व एसी.

Nitesh Verma

स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की पुण्यतिथि मनाई गई

Nitesh Verma

कसमार में आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment