अपराध झारखण्ड बोकारो

अवैध विदेशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी में 15 पेटी 135 लीटर विदेशी शराब जब्त

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर गुरुवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने बालीडीह ओपी अंतर्गत अवैध विदेशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की।

मौके से उत्पाद टीम ने 15 पेटी 135 लीटर (इंपेरियल ब्लू) विदेशी शराब को जब्त किया। छापेमारी के क्रम में फरार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक सदर श्री सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट श्री महेश दास उपस्थित थे।

जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

=

Related posts

आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में लगाया गया निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप, 265 मरीजों ने कराया हेल्थ चेकअप

admin

राँची जिला श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति का दही हांडी 25 अगस्त को, श्री कृष्ण लीला एवं रामायण का लेजर शो होगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र

admin

ठेकाकर्मियों के लिये बोकारो स्टील से एतिहासिक समझोता : बि के चौधरी

admin

Leave a Comment