Uncategorized

असिस्टेंट सिस्टम मैनेजर अरुण गोराई निलंबित, वोटर सूची से जुड़े लॉगिन में धोखाधड़ी का आरोप

24 परगना : शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाची अधिकारी, दक्षिण 24 परगना द्वारा भेजे गए मेमो संख्या 252/Elec के अनुसार, काकद्वीप सबडिवीजन के असिस्टेंट सिस्टम मैनेजर श्री अरुण गोराई पर गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 131-काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) एवं काकद्वीप ब्लॉक के संयुक्त बीडीओ श्री स्वपन कुमार हलदर की लॉगिन आईडी में अपनी मोबाइल संख्या (9734744752) अनधिकृत रूप से जोड़ दी थी और उस लॉगिन से फॉर्म 6, 7 और 8 के आवेदन निपटाए गए।

इस मामले में श्री अरुण गोराई ने 24 मार्च 2025 को शो कॉज नोटिस के जवाब में खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए हैं।

हालांकि, यह कृत्य न केवल सरकारी कर्तव्यों की घोर अवहेलना है बल्कि चुनावी प्रक्रिया में धोखाधड़ी और छल करने जैसा है। उक्त कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 के तहत चुनावी कर्तव्यों के उल्लंघन की श्रेणी में आती है और इसके लिए अभियोजन की सिफारिश की गई है।

अतः पश्चिम बंगाल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियमावली, 1971 के भाग IV के नियम 7(1)(a) के तहत श्री अरुण गोराई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ बड़ा दंडात्मक मामला चलाया जाएगा, जिसके लिए चार्जशीट, गवाहों के बयान और अन्य दस्तावेज जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त किए जाएंगे।

निलंबन की अवधि में श्री अरुण गोराई को सेवा शर्तों के अनुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

Related posts

स्वास्थ्य सेवा बदहाल, कर्मियों की हड़ताल समाप्त कराए सरकार : बंधु तिर्की

admin

स्वांग कोलियरी में अपराधियों द्वारा सुरक्षा कर्मी को बंधक बना कर कीमती पार्ट पुर्जे की चोरी की गई,

admin

राँची : हेमन्त सोरेन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से किया शिष्टाचार मुलाकात

admin

Leave a Comment