झारखण्ड राँची

आईएचएम राँची में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

क्रिसमस एक अनोखा पर्व जो ईश्वर के प्रेम, आनंद और उद्धार का संदेश देता है: डॉ भूपेश कुमार

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आईएचएम राँची में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बड़े हीं धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस गैदरिंग 2023 का आयोजन एवं क्रिसमस उत्सव मनाया गया। क्रिसमस उत्सव की शुरुआत रोड शो के द्वारा ब्राम्बे, ठाकुरगाँव, बुढ़मू एवं मांडर के वासियों को बधाई देने के पश्चात संस्थान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सेंट पीटर चर्च के फादर प्रदीप मिंज, फादर इरन्यूस, मिशन हॉस्पिटल से फादर जॉर्ज, सिस्टर शैसी, कार्मेल स्कूल से सिस्टर मनिषा एवं सिस्टर रोजरीन द्वारा संस्थान में बनाए गए चरनी की पवित्रीकरण की गयी तथा सभी को क्रिसमस संदेश दिया गया गई।

इस दौरान ब्राम्बे चर्च के अध्यक्ष रौशन एमान्वेल तिग्गा, ब्राम्बे चर्च से रजनी तिग्गा, नीली मुंडा, मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव तथा योगेंद्र सिंह, संस्थान के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र एवं अन्य उपस्थितगण मौजूद रहें तथा छात्रों के द्वारा प्रार्थना एवं क्रिसमस गीत गाए गए। साथ हीं क्रिसमस आधारित गीत एवं नृत्य भी किया गया।

आईएचएम के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि क्रिसमस एक अनोखा पर्व है जो ईश्वर के प्रेम, आनंद एवं उद्धार का संदेश देता है तथा जीवन में हमें जो भी प्राप्त है उनका आभार करना सिखाता है। इस आयोजित क्रिसमस गैदरिंग का समापन सभी के बीच केक एवं अन्य कुकीज वितृत कर किया गया जिसकी सभी ने काफी प्रसंशा भी की।

Related posts

इंस्पेक्टर उमेश कच्छप भी आदिवासी थे, उनके मौत की सीबीआई जाँच हो: बाबूलाल मरांडी

admin

मनरेगा कर्मचारी एवं ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा विभिन्न मांगों के सफल वार्ता के बाद मनरेगा कर्मियों की हड़ताल हुई समाप्त

admin

हेमंत सोरेन सरकार द्वारा नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करने की अधिसूचना जारी कर नेतरहाट गुमला के आदिवासी मूलवासी भाइयों के साथ न्याय किया : विजय शंकर नायक

admin

Leave a Comment