खेल झारखण्ड राँची

आईएचएम राँची में दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आईएचएम राँची कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संस्थान के लड़कों के बाहुबली टीम एवं लड़िकयों की लक्ष्मीबाई टीम के भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में लकड़ियों की लक्ष्मीबाई टीम ने लड़कों के टीम को कम समय में हाँडी फोड़ कर पछाड़ते हुए इस प्रतियोगिता को जीता एवं उपहार कैश पराईज़ अपने नाम किया। इस दौरान आयोजित इस प्रतियोगिता का उपस्थितगणों ने काफी लुफ़्त उठाया साथ हीं जय कन्हाया लाल की कृष्ण गोपाल की नारे से पूरा संस्थान परिसर कृष्णमय हो गया।

वहीं संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने सभी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं विजेता टीम को बधाई देते हुए गोपालीनों के जीत पर बताया की वर्तमान समय में लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है तथा कोई भी कार्य करने में सक्षम हैं।

Related posts

ईएसएल सीएसआर के मेगा स्वास्थ्य शिविर में 300 ग्रामीणों को मिला निःशुल्क इलाज और परामर्श

admin

लोकसभा चुनाव के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित

admin

गोमिया के युवक का गूगल लन्दन मे सलेक्शन,सवा करोड़ का मिला पैकेज

admin

Leave a Comment