नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आईएचएम राँची में लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल, काठीताड़, राँची के प्राचार्य अभिषेक हरित के नेतृत्व में बुधवार को कुल 312 छात्रों एवं 7 शिक्षकों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस संस्थान के आधारभूत संरचना दर्शन के दौरान छात्रों को संस्थान के बी.एससी इन एच एंड एचए, डिग्री पाठ्यक्रम एवं लघु पाठ्यक्रमों से संबंधित सभी विभागों जैसे फूड प्रोडक्शन, फूड एंड बेवरेज सर्विस, फ्रंट ऑफिस एंड हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट में पढ़ाए जा रहे पाठयक्रम के विभागवार व्यावहारिक कक्षाएँ से रूबरू कराया गया तथा होटल मैनेजमेंट कोर्स के पश्चात छात्रों का होटल उद्योग, विमानन उद्योग, क्रूज लाइनर, रसोई प्रबंधन, सरकारी क्षेत्र के विभिन्न विभाग अन्य सभी सेवा क्षेत्रों में कैरियर बनाने के अलावा एक सफल उद्यमी बनने के साथ साथ देश विदेश के प्रतिष्ठित होटलों एवं संस्थाओं में रोजगार प्राप्त करने तथा रोजगार सृजित करने जैसे महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया।
इस दौरान उपस्थित छात्रों के द्वारा होटल मैनेजमैंट से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिनका संतोषजनक उत्तर भी दिए गए।
आईएचएम राँची के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार एवं विनीत सिन्हा, व्याख्याता ने सभी छात्रों को होटल मैनेजमेंट कोर्स पूर्ण होने के बाद बनाए जाने वाले बेहतर भविष्य के लिए मार्ग दर्शन एवं प्रेरित किया।