झारखण्ड राँची

आईपीएस इंद्रजीत महथा को अतिरिक्त जिम्मेदारियों से किया गया मुक्त,अब केवल STF (जगुआर) डीआईजी के रूप में निभाएंगे दायित्व

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर_आजतक): झारखण्ड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत महथा को पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई अतिरिक्त प्रशासनिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। अब वे केवल झारखण्ड जगुआर (STF) के डीआईजी के पद पर निर्धारित कार्यों का ही निर्वहन करेंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय द्वारा एक आदेश जारी कर उन्हें राँची रेंज डीआईजी के रिक्त पद से संबंधित कुछ प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी दी गई थी। यह फैसला राँची रेंज डीआईजी का पद लंबे समय से रिक्त रहने और कई प्रमोशन, एसीपी, एमएसीपी जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लंबित होने के कारण लिया गया था।

डीजीपी के निर्देश पर डीआईजी (कार्मिक) ने इस बाबत आधिकारिक पत्र भी जारी किया था। परंतु अब इन अतिरिक्त कार्यों से इंद्रजीत महथा को मुक्त कर दिया गया है।

इस निर्णय से स्पष्ट है कि प्रशासन ने उनके कार्यभार को सीमित करते हुए अब उन्हें सिर्फ STF यूनिट में ही फोकस करने की छूट दी है। यह बदलाव संगठनात्मक संतुलन और दक्षता के दृष्टिकोण से लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related posts

यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनीसोटा, यूएसए के साथ एसबीयू का हुआ एमओयू

admin

क्राफ्ट ऑटो बोकारो मे टाटा की नई नेक्सॉन हुई लॉन्च, इस धांसू एसयूवी में हुए ये बड़े बदलाव

admin

सीसीएल द्वारा “कोल इंडिया लिमिटेड के अद्यतन खरीद मैनुअल” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment