खेल झारखण्ड धनबाद

आईसीएआई धनबाद द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में चारपाई चैंपियंस विजेता

रिपोर्ट:- प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक): आईसीएआई धनबाद ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जो दिनांक 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक चला। इसमें धनबाद के सारे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने मिलकर हिस्सा लिया। यह टूर्नामेंट का आयोजन सीसीयडब्लूओ ग्राउंड में किया गया जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया जिनका नाम चारपाई चैंपियंस, एमपीएल पोवरमेकर्स ,जेकेआर थंडर्स, फैबुलस फाइनोलिश, 99 ग्रुप वॉरियर्स और अतिक्षा सुपरकिंग्स थे।
फाइनल मैच में चारपाई और फाइनोलिस के बीच मैच में चारपाई ने बाजी मारी।बेस्ट बैट्समैन केतन अग्रवाल,बेस्ट बॉलर हेमंत सुरेका,
बेस्ट फील्डर का अभिषेक तारवे
वही मेन ऑफ द सीरीज का खिताब केतन अग्रवाल के नाम रहा।वही आईसीएआई के चेयरमैन सीए राहुल सूरेका ने बताया कि ये बस शुरुवात हुई है।आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।उन्होंने बताया की वो अपने कार्यकाल में ये सीएपीएल का दूसरा सीजन का भी प्रयास करेंगे। उन्होंने बीसीसीएल को तहे दिल से धन्यवाद दिया जिनके महत्व पूर्ण योगदान से ये आयोजन सफल रहा। वही दूसरे प्रमुख स्पॉन्शरशिप में मनीष खंडेलवाल थे। अध्यक्ष ने उन्हें भी समानित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव और बाकी सदस्यों को धन्यवाद दिया !

Related posts

दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी के विरोध में बुंडू तमाड़ बंद

admin

ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में मानव अधिकार मिशन झारखंड और गरिमा पॉजिटिव फाउंडेशन ने किया विरोध प्रदर्शन

admin

गोमिया डिग्री कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम और CSC का उद्घाटन, शिक्षा को डिजिटल दिशा देने की पहल

admin

Leave a Comment