रिपोर्ट : सरबजीत सिंह
धनबाद (ख़बर आजतक) : झारखंड में व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी . चंपाई सोरेन ने क्या अपराध किया था कि उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया? यहां के सत्ताधारी दलों में लोक-लाज नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन बालू से तेल निकालने में माहिर हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में यहां के मुख्यमंत्री और मंत्री जेल जाते हैं और बाहर निकलने पर सीना तान कर घूमते रहते हैं.
मुख्यमंत्री पर उन्होंने तीखे वार किए. परिवर्तन यात्रा को लेकर वे गुरुवार को धनबाद पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोल्फ ग्राउंड में परिवर्तन सभा को संबोधित करने के दौरान कहा.
श्री सिंह ने कहा झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और पहले सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन तय है. यहां की जनता ने मन बना लिया है. भ्रष्टाचार को लेकर जनता में आक्रोश है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने बालू, कोयला सबकुछ लूट लिया है. यहां तक कि जमीन तक बेच दिया. यहां व्यवस्था में बदलाव तय है. हेमंत सोरेन सरकार की विदाई के बाद यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी.