झारखण्ड पेटरवार बोकारो राजनीति

आगामी 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने एवं‌ मन की बात कार्यक्रम को लेकर की गई बैठक

हेमंत सरकार बनने से पहले उन्होंने झारखंड के युवाओं को पांच लाख रोजगार देने का वादा किया लेकिन उन्होंने पांच सौ रोजगार युवाओं को नहीं दी : संजय सिंह

पेटरवार (पंकज सिन्हा) : पेटरवार प्रखंड भाजपा मंडल की एक बैठक बुंडू पंचायत के सभागार में मंडल अध्यक्ष रवि शंकर जयसवाल की अध्यक्षता में की गई। बैठक के मुख्य अतिथि गोमिया विधानसभा प्रभारी संजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में आगामी 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने एवं‌ मन की बात कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि संजय सिंह ने प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि पेटरवार मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आक्रोश रैली में अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के लिए रांची पहुंचने का आह्वान किया ।

बैठक में कहा गया कि आगामी 25 अगस्त को सभी बूथों के प्रभारी अपने-अपने बूथों पर मन की बात सुनेंगे और मन की बात सुनकर सरल एप में फोटो जरूर डालें। मुख्य अतिथि संजय सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार बनने से पहले उन्होंने संबोधन में कहा था कि झारखंड के युवाओं को पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने पांच सौ रोजगार युवाओं को नहीं दी। अभी चुनाव आ गया है इस लिए हेमंत सरकार ने अनन -फानन में कुछ घोषणा प्रारंभ की है यह वोट की राजनीतिक है इससे पहले उन्होंने बेरोजगार शिक्षित युवाओं को स्टाइपेंड पांच हजार एवं ₹ सात हजार देने का वादा किया था लेकिन आज तक उन्होंने पूरा नहीं की। मंच संचालन प्रदीप नायक ने की। इस मौके पर बोकारो जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ,युवा मोर्चा अध्यक्ष पिंटू महतो, राजेश कुमार, अकिल मरांडी, मनसा मरांडी, राजेश प्रसाद, पंकज कुमार सिन्हा, नागेश्वर सिंह, प्रकाश रवानी, रोनक कुमार,नेहा देवी, ललिता देवी, बन्नू देवी, मधु देवी , बृषकेतु प्रसाद, सुखदेव स्वर्णकार, जगदीश भोक्ता ,मनीष कुमार महतो, प्रेमचंद महतो, मुकेश रजवार ,रामपरोश प्रसाद एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

एसबीयू में टीसीएस-बीपीएस हायरिंग 2026 हेतु प्री प्लेसमेंट वर्कशॉप का आयोजन

admin

डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस में प्रश्नपत्र निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन

admin

सरला बिरला में इंटरनेशनल एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

admin

Leave a Comment