नितीश मिश्रा
हजारीबाग (ख़बर आजतक) : आजसू प्रमुख सुदेश महतो 14 दिसंबर को नगर भवन में आयोजित मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न दलों के नेता–कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में युवा आजसू पार्टी से जुड़ेंगे। समारोह में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, प्रमंडल प्रभारी लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत समेत कई केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय महासचिव संजय मेहता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में सुदेश महतो नव–सदस्यों को सदस्यता प्रदान करेंगे। युवा और छात्र इकाइयों ने व्यापक जनसंपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया है।
