गोमिया झारखण्ड बोकारो

आजसू केंद्रीय सचिव संतोष साव के पिता की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया क्षेत्र अंतर्गत बड़की पुन्नू पंचायत में आजसू केंद्रीय सचिव संतोष साव के पूज्य पिताश्री के स्वर्गवास के उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ऒर गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो विशेष रूप से शामिल हुए। सभा में क्षेत्र के स्थानीय नेता, पार्टी कार्यकर्ता और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।

सभा में उपस्थित लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान संतोष साव जी ने भी अपने पिता की जीवनगाथा, उनके आदर्श और समाज के प्रति उनके योगदान के बारे में साझा किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की और उन्हें मानसिक सहारा देने का संकल्प लिया।

Related posts

आजसू संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न, गिरिडीह से चंद्रप्रकाश होंगे प्रत्याशी

admin

क्षमताओं को सही दिशा में ले जाने की जरूरत : प्राचार्य

admin

दामोदर नदी में स्नान करने गए छह युवक डूबे, चार के शव बरामद, दो की तलाश जारी

admin

Leave a Comment