झारखण्ड राँची

आजसू छात्र संघ द्वारा युवाओं की भूमिका पर संगोष्ठी, राज्य निर्माण में सक्रिय सहभागिता का आह्वान

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने शुक्रवार को शहीद स्मृति सभागार, सेंट्रल लाइब्रेरी राँची में “वर्तमान झारखंड में युवाओं की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी एवं आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ अध्यक्ष ओम वर्मा ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा व्यवस्था की खामियों, छात्र संघ चुनाव और राजनीतिक भागीदारी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। सभी ने मिलकर युवाओं को राज्य के सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक विकास में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

संगोष्ठी में राँची के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। युवाओं ने अपनी समस्याएँ और सुझाव साझा कर भविष्य में राज्यहित में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

Related posts

निरसा पीठाकियारी का रहने वाला उदय यादव कट्टा के साथ गिरफ्तार

admin

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन

admin

लायंस क्लब ऑफ राँची ईस्ट ने चिकित्सीय दिवस पर कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में जरुरतमंदों के लिए चलाई जा रही निरामया हॉस्पिटल के चिकित्सकों को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment