राँची (ख़बर आजतक) : आजसू छात्र संघ ने अपनी सांगठनिक मजबूती की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए आज राँची स्थित केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों युवाओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर की उपस्थिति में आजसू की सदस्यता ग्रहण की।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रवीण प्रभाकर ने कहा,
“नौजवानों का रुझान आजसू की ओर पहले से रहा है। यह संगठन हमेशा युवाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहा है।”
उन्होंने राज्य सरकार पर शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर तीखा हमला करते हुए कहा कि,
“राज्य में शैक्षणिक माहौल बनाने में सरकार की कोई रुचि नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं।”
समारोह की अध्यक्षता छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।
“हम हर कॉलेज में संगठन तैयार कर रहे हैं ताकि छात्र आवाज़ बुलंद कर सकें,” ओम वर्मा ने कहा।
इस अवसर पर छात्र संघ के सक्रिय पदाधिकारी सुशांत सिंह, प्रिंस सिंह, शाहिद अंसारी, उज्ज्वल उराँव, पीयूष यादव, निर्भय शाही, नितीश सिंह, एवं लाल अर्पित नाथ शाहदेव भी उपस्थित थे।