नितीश मिश्र
राँची(खबर आजतक):अखिल झारखण्ड छात्र संघ ने आरयू की समस्याओं को लेकर जयपाल सिंह मुण्डा स्टेडियम से शव यात्रा के रूप में आक्रोश मार्च निकाला और विश्वविद्यालय परिसर पहुँचे। कुलपति की अनुपस्थिति में छात्रों ने कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक सहित अधिकारियों को घंटों बंधक बनाए रखा।
बाद में कुलपति को छात्रों से वार्ता करनी पड़ी, जहाँ आजसू ने 10 सूत्री मांगें रखीं – जिनमें मूलभूत सुविधाओं की बहाली, पीएचडी परीक्षा शीघ्र कराने, छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित करने, शिक्षकों की कमी दूर करने, बीपीएड/एमपीएड कोर्स शुरू करने, डिग्री वेरिफिकेशन सरल करने और प्लेसमेंट सेल को दुरुस्त करने जैसी माँगें शामिल थीं।
कुलपति ने सभी मुद्दों पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आजसू ने चेतावनी दी कि समाधान न मिलने पर चरणबद्ध आंदोलन होगा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।