झारखण्ड धनबाद राजनीति

आजसू पार्टी ने लिया झारखण्ड की वर्तमान गठबंधन की सरकार को बेदखल करने का संकल्प

साढ़े चार सालों में सरकारी संसाधनों का दोहन करना ही वर्तमान सरकार की प्राथमिकता रही – सुदेश महतो

धनबाद (प्रतीक सिंह) : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखण्ड की वर्तमान गठबंधन की सरकार ने नौजवानों, किसानों मजदूरों, महिलाओं हर वर्ग को छला है. अपने राजनीतिक जीवन में पहली ऐसी सरकार देखी है जिसने अपनी ही जनता को छलने का काम कर रहे हैं और इसका नेतृत्व

इस सरकार के मुखिया ही कर रहे हैं.इस सरकार की सरकारी संसाधनों का दोहन करना ही प्राथमिकता रही है.इस सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नही की. आज के समारोह में हम सब ने यह शपथ लिया है कि अगले दो माह इस अराजकता का नेतृत्व करने वाली सरकार को बेदखल करने के लिए मेहनत करेंगे.यह बातें सुदेश महतो ने धनबाद में आयोजित मिलन सह अभिनंदन समारोह में मिडिया से बातचीत में कही. समारोह में विभिन्न दलों संगठनों को छोड़ आजसू में शामिल हुए नए सदस्यों का सुदेश महतो ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया. समारोह में गोमिया विधायक लंबोदर महतो ,देवशरण भगत ,उमाकांत रजक,पूर्व डीआईजी संजय रंजन सिंह, जिला अध्यक्ष मंटू महतो, राधेश्याम गोस्वामी, दिलीप सिंह उपस्थित हुए.

Related posts

चाइल्ड पोर्न पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एतिहासिक

admin

बोकारो : बेटे की याद में हर वर्ष बांटते हैँ हेलमेट, लोगो को करते हैँ जागरूक

admin

विश्व आदिवासी दिवस की सफलता के लिए इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन

admin

Leave a Comment