गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

आजसू पार्टी 22 जून को मनाएगी बलिदान दिवस, की गई तैयारी बैठक

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया। आजसू पार्टी गोमिया प्रखंड कमिटी की बैठक बुधवार को गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो के आईईएल स्थित आवासीय कार्यालय में हुई। इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा सहित प्रखंड एवं पंचायत के प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता करते हुए पार्टी के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी का स्थापना दिवस 22 जून को है, जिसे बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है, और यह कार्यक्रम रांची में मनाया जाएगा,इसलिए पार्टी के प्रखंड और पंचायत के प्रभारी अभी से इसकी तैयारी में जुट जाएं। बैठक में संगठन की मजबूतीकरण पर भी चर्चा की गई। वहीं पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने गोमिया में संगठन का विस्तार एवं उसकी मजबूतीकरण पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत के प्रभारी पुराने सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर नए सदस्यों को जोड़ने का कार्य करें,जिससे पार्टी को और बल मिलें, और आने वाले दिनों में गोमिया का बागडोर फिर से अपने हाथों में सम्भाले। बैठक का संचालन रोहित पटेल ने किया। मौके पर नवीन महतो,पंकज चौधरी, दिनेश करमाली, बसंती देवी, सोहित प्रसाद, भुनेश्वर रविदास, नारायण महतो जटलु महतो, जानकी महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

मुखिया निहारिका सुकृति ने बच्चों के बीच स्वेटर का किया वितरण

admin

बोकारो : ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर में चोरी लगभग पांच लाख रुपए की संपत्ति की चोरी

admin

न्यूज़ 11 के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद के पिता का इलाज के दौरान निधन,लोगों ने जताया शोक

admin

Leave a Comment