झारखण्ड राँची राजनीति

आतापुर-केलाबाड़ी पीडब्ल्यूडी सड़क का शिलान्यास आज

नितीश_मिश्र

राँची/उधवा(खबर_आजतक): राजमहल विधायक अनंत ओझा रविवार को 6 करोड़ 34 लाख की लागत से अतापुर से केलाबाड़ी (एनएच-80) पथ एवं खसपुरा होते हुए लिंक पथ का 3.200 किलोमीटर सड़क का
निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि अतापुर से केलाबाड़ी (एनएच-80) पथ एवं खसपुरा होते हुए लिंक पथ का 3.200 किलोमीटर सड़क का
निर्माण कार्य ₹6 करोड़ 34 लाख की लागत से किया जाएगा।

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि पूर्व में भी कटहलबाड़ी- राधानगर- सिरासिन (एनएच- 80 पर) पथ एवं कटहलबाड़ी से अतापुर (NH. 80 पर) लिंक पथ का निर्माण कार्य कराया गया था.इस पथ का एक भाग अतापुर से केलाबाड़ी (एनएच-80) पथ एवं खसपुरा होते हुए लिंक पथ का 3.200 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य छूट गया था। आखिरकार लम्बे संघर्ष के बाद जनता की इस माँग को पूरा कर पाया। विधानसभा में विभिन्न प्रश्न के माध्यम से भी इस माँग को लेकर जनता की आवाज उठाता रहा। आतापुर से केलाबाड़ी (एनएच-80) पथ एवं खसपूरा होते हुए लिंक पथ का निर्माण को लेकर राज्य के पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की माँग किया था। ग्रामीणो द्वारा भी इस सड़क का निर्माण जल्द कराने की माँग की जा रही था। इस सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणो में खुशी का माहौल हैं। स्थानीय लोगो ने राजमहल विधायक अनन्त ओझा का आभार जताया।

Related posts

जेबीवीएनएल ने शुरू की है योजना, 30 जून तक उपभोक्ता उठा सकते हैं योजना का लाभ

admin

ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिए कई दिशा निर्देश

admin

MCD Election 2022 Exit Poll: AAP, बीजेपी और कांग्रेस…MCD चुनाव में किसकी होगी जीत? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया

admin

Leave a Comment