डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक): सोमवार को गुजरात कॉलोनी निवासी श्री श्याम जैन और उनकी पत्नी श्रीमती सुमित्रा जैन ने एनएससी सुकून “बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र” में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अनेक गण मान्य जनों की उपस्थिति रही उल्लेखनीय विषय यह है कि वर्ष 11 /12 /13 में श्री जैन दंपति ने अपने जीवन काल में ही अपने मरणो परांत क्रियाकलापों को पूरा किया था l इस अवसर पर मंदिर जाकर पूजा कार्यक्रम के बाद अनेक किन्नर के साथ नृत्य कार्यक्रम भी रखा था इस अवसर पर लोगों के साथ प्रीति भोज रखा गया था जिसमें परिवार के सभी नातेदार रिश्तेदार भी शामिल हुए थे l
सामाजिक जागरूकता के नाम पर उनके इस सोच की बहुत प्रशंसा भी हुई थी श्री जैन दंपति ने अपने इस कदम की 10 सफल वर्ष पूरे करने के उपलक्ष में आज का दिन फिर से समारोह पूर्वक मना रहे हैं श्री श्याम जैन ने बताया कि हम इस दुनिया में खाली हाथ आए और खाली हाथ जाएंगे l इसलिए अपने इस मनुष्य जीवन को भरपूर आनंद के साथ बिताना है और लोगों के काम आना है आदमी जितना दूसरों की सहायता करता है उतना ही ईश्वर उनकी मदद के लिए खड़े रहते हैं श्रीमती सुमित्रा जैन ने बताया कि आज का दिन हम हंसी-खुशी बिता कर आगे के लिए भरपूर ऊर्जा जमा कर रहे हैं इस अवसर पर बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र के संचालक श्री पी एन लाल ने इस तरह के कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की l एनएससी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अनंत कुमार सिन्हा और नूतन श्रीवास्तव ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने आडंबर वाले सोच से बाहर निकाल कर कुछ अच्छे काम करने हैं जो कि समाज के लिए मिसाल बने इस अवसर पर सोनिया, संजू प्रियंका, पुनीता, बिंदु देवी, मंजू पाठक सहित बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र के सभी स्थाई सदस्य और एनएससी कोचिंग संस्थान की अध्यनरत विद्यार्थी मौजूद रहे सबों ने इस अलौकिक क्षण का आनंद लिया l