झारखण्ड बोकारो राँची

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव निलंबित

सरबजीत सिंह / नितीश मिश्र

धनबाद/रांची(खबर आजतक):- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर प्राप्त हो, इस हेतु कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के प्रति किसी भी प्रकार के पक्षपात अथवा किसी को विशेष संरक्षण से सम्बन्धित पाए जाने पर निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्ती से कर्रवाई करने का निर्देश है।

इसी क्रम में सोमवार को कार्यालय परिसर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी/ सदस्यों के साथ बातचीत के क्रम में संजय प्रसाद श्रीवास्तव, अवर सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड, राँची के द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में संजय प्रसाद श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सेवा से निलम्बित करते हुए इनकी सेवा कार्मिक, प्रशासनिक सुघार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची को वापस करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

राष्ट्रपति से मिले सांसद मनीष जायसवाल, झारखण्ड से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

admin

सरदार पटेल की जयंती पर श्यामली में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

admin

आदिवासी एकता महारैली को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment