झारखण्ड धनबाद

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जब्त हुए सवा करोड़ रुपये के अवैध सामान और नकदी

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद / रांची (ख़बर आजतक):- विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को कुल तीन लोगों ने अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया। प्रथम चरण में झारखंड के कुल 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने निर्वाचन सदन, धुर्वा में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जमशेदपुर पश्चिमी, रांची और कांके विधानसभा क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र भरा है। प्रथम

चरण के चुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन होगा। नामांकन अवकाश के दिन को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक होगा।उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक सवा करोड़ रुपये के अवैध सामान और नकदी की जब्ती की गयी है। उसमें सर्वाधिक 26.51 लाख की जब्ती पलामू जिले से हुई है। जबकि, रांची और चतरा जिले से15 लाख रुपये से अधिक के अवैध सामान और नकदी की जब्ती हुई है। 10 लाख रुपये से अधिक की जब्ती वाले जिलों में सरायकेला खारसावां और हजारीबाग शामिल हैं। डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि सवा करोड़ की जब्ती में सर्वाधिक 64.12 लाख की जब्ती झारखंड पुलिस ने की है। उसके बाद 28.28 लाख वाणिज्य कर विभाग और 24.03 लाख की जब्ती आबकारी विभाग ने की है।

Related posts

नगड़ी आंदोलनकारियों को भाड़े का बताने पर आजसू का पलटवार

admin

उपायुक्त की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

admin

हेमन्त सोरेन ने 236 मोबाइल वेटनरी यूनिट का किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment