रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आदित्य विक्रम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल वार्ड -29 के पहाड़ी टोला, अभिमन्यु चौक के समीप आयोजित कार्यक्रम में आमलोगों से मिले एवं उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया, काफ़ी ज्वलंत समस्याएँ है। इस क्षेत्र में जैसे सरना स्थल के सामने जूडको द्वारा खोदे गए रोड के वजह से गड्ढे हो गए हैं जिसके वजह से आने जाने में रात में काफ़ी परेशानी होती है, पानी के मोटर चालू नहीं हैं, पोल की कमी एवं सरकारी पोल गली तक नहीं आ पायी है। कही भी नाली के ऊपर गलियों में स्लैब नहीं लगा है, नालियाँ निरंतर सफ़ाई न होने एवं कई जगहों पर नालियाँ न होने के कारण बारिश के समय पानी घर में चला जाता है एवं अन्य कई तरह की समस्याएँ हैं।
इसके पश्चात् मौक़े पर एक विकलांग परिवार ने आकर अपनी फ़रियाद रखा, उनको लाभान्वित करने की एवं एक साइकिल दिलवाने हेतू सरकार द्वारा मिल रहे लाभ से जोड़ने की बात कही।
वहीं समस्याओं को सुनने के पश्चात् आदित्य विक्रम जयसवाल ने मौक़े पर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए रातु रोड जे ई ई को कॉल लगाया एवं सरकार द्वारा बोरिंग कर लगाए हुए मोटर को बिजली से जोड़ने की बात कही। इसके पश्चात् उन्होंने जूडको के डिप्टी डायरेक्टर को फ़ोन कर सड़क की मरम्मत करने की बात कही जिससे लोगों की परेशानी हल हो सके।
इसके पश्चात आदित्य विक्रम ने भरोसा जताया कि इन समस्याओं के लिए वे नगर आयुक्त से मुलाक़ात करेंगे एवं इस पर जल्द कार्यवाही करने की माँग करेंगे तथा उन्होंने कहा कि इस इलाक़े में जल्द ही निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प लगाया जाएगा, रोज़गार आपके द्वार के तहत निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण करवाकर महिलाओं को रोज़गार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ रीमा खलखो, कृष्णा सहाय, अनिल सिंह, राजेश तिर्की, अनिल लकड़ा, कृष्णा वर्मा, संजीव तिवारी, सुरेश गोप, अनुराग तिर्की, आकाश कच्छप, विकी कच्छप, पीटर कच्छप, बजरंग प्रजापति मौजूद थे।