झारखण्ड राँची राजनीति

“आदित्य विक्रम आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत वार्ड 14 में महिला सशक्तिकरण व क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों से रूबरू हुए आदित्य

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): आदित्य विक्रम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आदित्य विक्रम ने चुटिया के पक्का कुआ, वार्ड- 14 में महिला सशक्तिकरण एवं क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों पर बैठक एवं भ्रमण कर समस्याओं को जाना। इन क्षेत्रों में पानी की किल्लत, सड़कें काफ़ी ख़राब स्थिति में, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, कचरा निरंतर रूप से न उठाया जाना जैसी समस्याएँ बताई गई।

मौके पर आदित्य विक्रम ने कहा कि राजनेता को स्वार्थ की राजनीति छोड़कर जनहित के बारे में सोचना होगा। कथनी और करनी में जो फ़र्क़ है उसे देखते हुए करनी पर ध्यान देना होगा सिर्फ़ कथनी नहीं। हमारा प्रयास है कि पेयजल हर घर तक पहुँचे सड़कें अच्छी स्थिति में हो।

आदित्य विक्रम ने कहा कि नगर निगम ने पूरे शहर को नरक बनाकर रखा है। ऐसा प्रतीत होता है राँची शहर में नगर निगम नहीं नरक निगम है। भाजपा के प्रतिनिधि यहाँ पर है इसका मतलब ये नहीं कि नगर निगम इन क्षेत्रों में काम न करे अगर जल्द से जल्द क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने को तैयार हैं।

आदित्य विक्रम ने बताया कि नगर आयुक्त अच्छे व्यक्ति है और शहर के लिए कार्य करना चाहते है। उनके पहल पर हम साथ मिलकर कार्य करना चाहेंगे। हमारा प्रयास इतना है कि क्षेत्र के लोगों को परेशानियों से बचाया जा सके। राँची और हमारा राज्य खुशहाली एवं उन्नति की ओर अग्रसर हो।

इस मौके पर अनिल सिंह, प्रमोद राम, उदय केशरी, पुष्पा महली, नीलम सिंह, ललिता ओझा, ममता देवी, मंजू चौधरी, पूजा सिंहआदि मौजूद थी।

Related posts

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकुंडा के औचक निरीक्षण में पहुंचे जिला प्रजनन एवम बाल स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम दिए उचित दिशा निर्देश

admin

गायत्री देवी को युवा राजद का प्रदेश महासचिव बनाया गया

admin

एएमसी ने किया टाउन वेंडिंग समिति की बैठक, पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 5843 निबंधित पथ विक्रेताओं की सूची का किया गया अनुमोदन

admin

Leave a Comment