झारखण्ड राँची

आदित्य विक्रम के नेतृत्व में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजित,176 मरीजों ने कराया जाँच

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): बारिश के बीच बढ़ती बीमारियों को देखते हुए चुटिया स्थित प्राचीन श्रीराम मन्दिर परिसर में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। समाजसेवी आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 176 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और दवाइयां वितरित की गईं।

यह शिविर एम्पावर झारखंड और भगवान महावीर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के सहयोग से संपन्न हुआ।

डॉ. सिद्धार्थ कुमार (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. अपूर्वा बरियार (डेंटल), डॉ. विक्रम सिंह (न्यूरोसर्जन), और डॉ. राजेंद्र प्रसाद बर्नवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) समेत अन्य विशेषज्ञों ने मरीजों का परीक्षण किया।

कैंप में 10 मरीजों का पीएसए टेस्ट, 50 की नेत्र जांच हुई, जिसमें 6 को मोतियाबिंद पाया गया। उनका निःशुल्क ऑपरेशन भगवान महावीर नेत्र अस्पताल में किया जाएगा। डेंटल, न्यूरो, गायनेकोलॉजिकल, बीपी, डायबिटीज़ आदि से जुड़ी समस्याओं की जांच व इलाज भी हुआ।

इस दौरान आदित्य विक्रम ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती। स्वस्थ झारखंड ही सशक्त झारखंड है।

Related posts

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल 2023-24 प्रतियोगिता का हुआ समापन

admin

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

admin

पुलिस मुख्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन

admin

Leave a Comment